New_Thinking_OF_Life

“सोच ये ना रखें की  मुझे रास्ता अच्छा मिले,
बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए;

क्यूँकि जो अपने कदमों की काबिलियत  पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है!”
     
       ❤️❤️❤️
@New_Thinking_OF_Life

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था…
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था… !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी…

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है… !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था…

आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है… !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है… !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है…
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है…

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार…!!


😢😢
@New_Thinking_OF_Life

कर्म के पास
न कागज़ है, न किताब है;



लेकिन फिर भी
सारे जगत का हिसाब है …✍
🔆🔆🔆
@New_Thinking_OF_Life

*वाह री जिंदगी*
“”””””””””””””””””‘””””
* शमशान के बाहर लिखा था *
* मंजिल तो तेरी ये ही थी *
* बस जिंदगी बित गई आते आते *
* क्या मिला तुझे इस दुनिया से *
* अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते *
*वाह री जिंदगी*
“”””””””””””””””””‘””””
😢😢
@New_Thinking_OF_Life

Comments

Popular Posts