आज का सुविचार

*🙏🙏स्नेह वंदन🙏🙏* 

          *🌴आज का सुविचार🌴*
                         
*टूटा हुआ फूल खुश्बू दे जाता है,बिता हुआ पल यादें दे जाता है,*
*हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,कोई ज़िंदगी मे प्यार तो कोई प्यार मे ज़िंदगी दे जाता है…*
 *इंसानियत इन्सान को इंसान बना देती है लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है*   *लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने आस्था ही तो पत्थर को भगवान बना देती है ।*

         *‼सुप्रभात‼*
*आपका दिन शुभ एवम मंगलमय हो*


मनुष्य में सुंदरता की
कमी हो तो अच्छे आचरण से
पूरी की जा सकती है ।

पर अच्छे आचरण की कमी हो
तो वह सुंदरता से पूरी नही
की जा सकती ।

याद रहे, जिस वक्त हम किसी
का अपमान कर रहे होते है ।

उस वक्त  हम अपना
सम्मान खो  रहे होते है..।


Jay shree krishna 🙏

Comments