rjsuvichar.blogspot.com

जीतूँगा मैं,यह ख़ुद से वादा करो
जितना सोचते हो
कोशिश उससे ज्यादा करो,
तक़दीर भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।


जिंदगी में एक दूसरे के "जैसा" 🙏🏻
    होना जरूरी नहीं होता, 🛤
  एक दूसरे के लिए"होना"
    जरूरी होता है....!! 💕
 बडे ही गजब की बात है,,
"मन" कपडा नहीं फिर भी मैला हो जाता हैं,
और “दिल" काँच नहीं फिर भी टूट जाता हैं.......!!!🏝🏕
स्वयं को सोने के सिक्के की,
तरह बनायें..🍃🍂
जो कभी नाली में,
गिर जाये, तो भी..💞🌺
उसकी किमत कम ना हो.. 🌷

🌺🍂💕 rjsuvichar.blogspot.com🌷☘🌴
💘🍃💞⛰🌺🛣🌴🥀💐🏞🍂_दरिया ने झरने से पुछा_

_तुझे समन्दर नहीं बनना है क्या ?_

_झरने ने बडी नम्रता से कहा_

_बडा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है_

_कि मैं छोटा रह कर मीठा ही रहुं_

      🌹_Good Morning _🌹

दुनिया में दो तरह के लोग होते है
एक वो जो दुनिया के अनुसार
खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार
दुनिया को बदल देते है

Comments