वी ओ मिट्टी कश्मीर liye लैड ते रहे
देश कश्मीर liye कुर्बान होते rahe🇮🇳
हम तो apni हाय दुनिया मेई जी रहे
वो तो सब की दुनिया bachate rahe🌏 Afsos iss बात का नही की VO शाहिद हो गए Afsos iss बात का hai ki हम श्रीमान देखते रहे हम भारतीय लोग किसी पर भरोसा नहीं करते * * सोते हुए आदमी से भी पूछते हैं क्या सो रहे हो ???
देश कश्मीर liye कुर्बान होते rahe🇮🇳
हम तो apni हाय दुनिया मेई जी रहे
वो तो सब की दुनिया bachate rahe🌏 Afsos iss बात का नही की VO शाहिद हो गए Afsos iss बात का hai ki हम श्रीमान देखते रहे हम भारतीय लोग किसी पर भरोसा नहीं करते * * सोते हुए आदमी से भी पूछते हैं क्या सो रहे हो ???
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सुंदरता सस्ती है..
चरित्र महंगा है..
घड़ी सस्ती है..
समय महंगा है..
शरीर सस्ता है..
जीवन महंगा है..
रिश्ता सस्ता है..
निभाना महंगा है..
सपना एक देखोगे....
मुश्किलें हजार आयेगी....
लेकिन वो मंजर बड़ा खुबसूरत होगा....
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
आये हो निभाने को जब किरदार जमीं पर,
तो कुछ ऐसा करो की जमाना मिसाल दे।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
*✍️"मेहनत का फल "*
*और*
*" समस्या का हल "*
*देर से ही सही पर मिलता जरूर है..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️बाहर रिश्तों का "मेला" है*
*भीतर हर शख्स "अकेला" है..*
*यही जिंदगी का "झमेला" है..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️स्मरण के पन्नो से भरा है जीवन,*
*सुख और दुःख कि पहेली है जीवन*
*कभी अकेले बैठ कर,*
*चिंतन करके तो देखो,*
*संबंधों के बगैर अपूर्ण है जीवन..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️सलाह हारे हुए की,_*
*तजुर्बा जीते हुए का,_*
*और दिमाग़ खुद का.._*
*इंसान को जिंदगी में_*
*कभी हारने नहीं देते...!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️अपने पसंदीदा रिश्तों को*
*संभाल लेना*
*अगर खो गए तो*
*गूगल भी ढूंढ़ नहीं पाएगा..!!*
*🙏🙏🏾🙏🏿जय जय श्री राधे*🙏🏼
❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है..
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है..❜
- 🍀🌹🍀
Comments
Post a Comment